Manoj Karn

News

poetry poems

कुछ मनचला संस्कार हैं मेरे । थोड़े आम तो थोड़े खास है मेरे । जवानी की दहलीज तो ढलने को हैं । फ़िर भी यादों में आवाद है मेरे ।

Motivational Poems

बैठ जाता हूं जमी पे , मै भूलता नही अपनी पहचान । ना कभी ऋण चूका पाउँगा माँ, तेरे ममता पे सौ जनम कुरबान ।

love poems

वक़्त ने जब्भी नया मोड़ लिया । तेरी याद के सिवा सबने मुझे छोड़ दिया । मै तनहा मुसाफ़िर था, तरसता तेरी साथ को । फ़िर वक़्त आया और कलम से रिश्ता मैंने जोड़ लिया ।

Life poems

दर्पण सत्य है? पूछो कभी । अंदर अपनेभी झाँको कभी ।। रौसनी बस छलावा है यहाँ । हरतरफ धुंद, कुछ दीखता नही ।

philosophy Poems

हर चीज़े बिकाऊ है वोटर हो या वोट। देश के वज़ूद का यहाँ कीमत क्या |

Maithili poems

रात की अँधेरे मे मै चलता हूँ, क्या पता किस को मैं छलता हूँ। क्यूं चुभती है उजाला मुझे, या सच्चाई से मै डरता हूँ।